ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाआपत्तिजनक पोस्ट करना युवक को पड़ा महंगा, हिरासत में

आपत्तिजनक पोस्ट करना युवक को पड़ा महंगा, हिरासत में

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में सोनापुर पंचायत वार्ड नंबर 16 चकोड़वा निवासी मो सहफुल, बथनाहा पुलिस ने रविवार की देर शाम हिरासत में लिया। इस मामले में ओपी अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह,...

आपत्तिजनक पोस्ट करना युवक को पड़ा महंगा, हिरासत में
हिन्दुस्तान टीम,अररियाTue, 18 Aug 2020 04:56 AM
ऐप पर पढ़ें

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में सोनापुर पंचायत वार्ड नंबर 16 चकोड़वा निवासी मो सहफुल, बथनाहा पुलिस ने रविवार की देर शाम हिरासत में लिया। इस मामले में ओपी अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, एसआई निरंजन तथा सर्किल इंस्पेक्टर रानीगंज श्यामसुंदर राय ने आरोपी से पूछताछ की। पुलिस पदाधिकारियों ने पोस्ट किए गए मोबाइल को सोमवार को भी खंगाला है। जबकि मामले की जांच के लिए ओपी अध्यक्ष ने आवेदक नीतीश कुमार यादव के गांव जाकर भी घटना की जानकारी ली। बताते चलें कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने जैसी मामला इन दिनों क्षेत्र में लगातार बढ़ रही है जिससे क्षेत्र के लोग चिंतित है। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि सांप्रदायिक सौहार्द व आपसी भाईचारे को बिगाड़ने के लिए जानबुझकर एक सोची समझी साजिश के तहत ऐसी घटना को अंजाम दिया जा रहा है। जो किसी भी सभ्य समाज के लिए खेदजनक है। इधर सर्किल इंस्पेक्टर ने कहा कि मामला साइबर सेल को भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद करवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें