अवैध खनन कर बालू लदा तीन ट्रैक्टर जब्त
महलगांव थाना पुलिस ने परमान नदी से अवैध खनन कर बालू लदा तीन ट्रैक्टर जब्त किया। ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ खनन विभाग को रिपोर्ट की गई है। पुलिस की कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
जोकीहाट । (एस) महलगांव थाना पुलिस ने परमान नदी से अवैध रूप से खनन कर बालू लदा तीन ट्रैक्टर जब्त किया। जब्त ट्रैक्टर में परमान नदी महजाली घाट से दो बीआर 11एस07665 व बीआर 39 जीए 0583 तथा व चिलहनियां घाट से बीआर 38 जी 6177 शामिल हैं। यह जानकारी देते हुए महलगांव थाना के थानेदार राजेश कुमार ने बताया कि अवैध खनन के दौरान पकड़ाए गए ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के लिए खनन विभाग के इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह से रिपोर्ट की गयी है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी अवैध रूप से खनन करने के दौरान कई ट्रैक्टर जब्त कर कार्रवाई की जा चुकी है। पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।