Police Seizes Pickup Loaded with Cattle in Araria Case Filed under Animal Cruelty Act पांच भैंस व एक बछड़ा लदा पिकअप जब्त,तस्कर फरार, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsPolice Seizes Pickup Loaded with Cattle in Araria Case Filed under Animal Cruelty Act

पांच भैंस व एक बछड़ा लदा पिकअप जब्त,तस्कर फरार

अररिया नगर थाना पुलिस ने काली मंदिर चौक के पास से मवेशी लदी एक पिकअप जब्त की। चालक ने रुकने का इशारा नहीं माना और भागने की कोशिश की। जांच में पिकअप में पांच भैंस और एक बछड़ा पाया गया। पुलिस ने पशु...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 17 Sep 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
पांच भैंस व एक बछड़ा लदा पिकअप जब्त,तस्कर फरार

अररिया,निज संवाददाता नगर थाना पुलिस ने शहर के काली मंदिर चौक के समीप से मवेशी लदे पिकअप को जब्त किया है।बताया गया कि सोमवार शाम को काली मंदिर चौक के समीप वाहन जांच के दौरान पुलिस ने गोढ़ी चौक के तरफ से आ रही उजले कलर की पिकअप चालक को रुकने का इशारा किया। लेकिन पिकअप चालक लगभग 75 मीटर दूर वाहन रोका।पुलिस बल पर दौड़कर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन चालक व अन्य लोग भीड़ का फायदा उठाकर वाहन छोड़ कर भागने में सफल रहा।इसके बाद पुलिस ने पिकअप की जांच की तो वाहन में पांच भैस व एक बछड़ा को जैसे तैसे ठूसा मिला।

पुलिस मवेशी लदे पिकअप को जब्त कर थाना लेकर आयी।इसके बाद पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया।इस मामले में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि पशु कुरुरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।