अररिया: कुआड़ी वार्ड नौ स्थित खेत से 58 बोतल नेपाली शराब बरामद
कुर्साकांटा में कुआड़ी पुलिस ने वार्ड संख्या नौ के खेत से 58 बोतल नेपाली शराब जब्त की है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने एक बोरा खोला जिसमें दो कार्टन में शराब की बोतलें मिलीं। इस मामले...

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुआड़ी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वार्ड संख्या नौ स्थित खेत से 58 बोतल नेपाली शराब जब्त किया है। हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। थानेदार रौशन कुमार सिंह ने बताया कि गश्ती के दौरान सूचना मिली कि कुआड़ी वार्ड संख्या नौ में शराब बेचने के लिए लाया गया है। सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई को लेकर पुलिस बल के साथ वार्ड संख्या नौ पहूंच कर खोजबीन करने पर खेत में लाबारिश स्थिति में एक बोरा मिला। बोरा खोलने पर दो कार्टन में 58 बोतल नेपाली शराब बरामद किया गया। प्रत्येक बोतल में तीन सौ एमएल शराब अर्थात 17.4 लीटर शराब बरामद किया गया। थानेदार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।