पुआल के नीचे से 42 बोतल शराब बरामद, एक गिरफ्तार
कुर्साकांटा पुलिस ने खेसरैल वार्ड में 42 बोतल नेपाल शराब जब्त की है और एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक शराब बेचने के आरोप में पकड़ा गया। पुलिस ने तलाशी के दौरान पुआल के नीचे से शराब की बोतलें बरामद...

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा पुलिस ने खेसरैल वार्ड संख्या में पुआल के नीचे से 42 बोतल नेपाल शराब जब्त किया है। इसके साथ ही एक युवक को गिरफ्तार किया है। थानेदार अभिषेक कुमार ने बताया कि ईटीएन 295452 के द्वारा सूचना मिली की खेसरैल वार्ड संख्या नौ में एक युवक अपने घर में चोरी छिपे शराब बेच रहा है। सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई को लेकर गस्ती में गये दारोगा लवली कुमारी को पुलिस बल के साथ बताये गये जगह पर भेजा। पुलिस गाड़ी को देखकर एक युवक भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस बल के द्वारा पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान घर के बगल में पुआल के नीचे से 42 बोतल नेपाली शराब अर्थात 12 लीटर शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार युवक खेसरैल वार्ड संख्या नौ निवासी अशोक मंडल का पुत्र सतीश मंडल बताया जाता है। थानेदार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर शराब करोबारी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।