सोहागपुर गांव से 120 बोतल नेपाली शराब बरामद, तस्कर फरार
पलासी, (ए.सं)। पलासी थाना पुलिस ने शनिवार को गश्ती के दौरान सोहागपुर गांव स्थित

पलासी, (ए.सं)। पलासी थाना पुलिस ने शनिवार को गश्ती के दौरान सोहागपुर गांव स्थित दयानंद साह के घर छापेमारी कर 120 बोतल नेपाली शराब बरामद किया। वही इस दौरान कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। इस बाबत पुअनि मनोज कुमार के लिखित बयान पर पलासी थाना में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। पुअनि मनोज कुमार ने कहा है कि शनिवार को गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि सोहागपुर गांव का दयानंद साह अपने घर शराब रखता व बेचता है।.सूचना सत्यापन के लिए पुलिस बल के साथ दयानंद साह के घर छापेमारी करने पहुंचा तो देखा कि एक व्यक्ति पुलिस बल को देखते हुए भागने लगा। पुलिस बल के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया गया। लेकिन कारोबारी भागने में सफल रहा। जब स्थानीय ग्रामीणों की मौजूदगी में घर की तलाशी ली गयी तो घर पश्चिम चापाकल के समीप पुआल के नीचे से बोरा व कार्टून में रखा 120 बोतल नेपाली रेशम लीची शराब बरामद किया गया। बरामद शराब को थाना ले आया गया। वही फरार कारोबारी के खिलाफ पलासी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई। इधर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि शराब कारोबारी की जल्द गिरफ्तारी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।