Police Seize 25 Liters of Nepali Liquor and Arrest One Businessman in Kursakanta 25 बोतल शराब-बाइक के साथ एक गिरफ्तार, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsPolice Seize 25 Liters of Nepali Liquor and Arrest One Businessman in Kursakanta

25 बोतल शराब-बाइक के साथ एक गिरफ्तार

कुर्साकांटा पुलिस ने बकरा नदी के तीरा घाट पर चेकिंग के दौरान 25 लीटर नेपाली शराब जब्त की। एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। पुलिस ने बताया कि गश्ती के दौरान सूचना पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 12 May 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
25 बोतल शराब-बाइक के साथ एक गिरफ्तार

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। कुर्साकांटा पुलिस ने बकरा नदी तीरा घाट पर चेकिंग के दौरान 25 लीटर नेपाली शराब जब्त किया है। इसके साथ ही बाइक के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। हालांकि एक अन्य कारोबारी भागने में सफल रहा है।थानेदार अभिषेक कुमार ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान सूचना मिली कि सिकटी की ओर से आने वाले रास्ते तीरा घाट पर अवैध शराब का खेप ले जाया जा रहा है। सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई को लेकर तीरा घाट पहुंच कर वाहन चेकिंग शुरु किया। इस क्रम में एक काले रंग की स्पलेंडर बाइक पर दो व्यक्ति को आते दिखा।

पुलिस को देखते ही पीछे बैठे व्यक्ति शराब का झोला फेंक कर भागने लगा। पुलिस द्वारा पीछा भी किया गया, लेकिन वह अंधेरा का लाभ लेते हुए भागने में सफल रहा। जबकि बाइक चालक को पुलिस ने पकड़ लिया। डिक्की की तलाशी लेने पर पांच बोतल देसी नेपाली शराब जब्त किया गया जबकि झोला से 20 बोतल नेपाली शराब जब्त किया गया। पुलिस के मुताबिक, प्रत्येक बोतल में तीन सौ एमएल अर्थात सात लीटर पांच सौ एमएल शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार कारोबारी संजीत सरदार पिता योगेन्द्र सरदार तीरा खारदह वार्ड संख्या पांच थाना सिकटी का रहने वाला बताया जाता है जबकि भागने वाले व्यक्ति कारु बहरदार पिता दुलारचन्द बहरदार कुआड़ी थाना क्षेत्र के बरमत्ती वार्ड संख्या एक का रहने वाला है। थानेदार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर बाइक से भागने वाले कारोबारी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।