ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियासीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी पुलिस, चिह्नित कर होगी कार्रवाई

सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी पुलिस, चिह्नित कर होगी कार्रवाई

भरगामा। एक संवाददाता भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार को उपद्रवियों द्वारा तोड़फोड़ किए...

सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी पुलिस, चिह्नित कर होगी कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,अररियाFri, 11 Jun 2021 05:10 AM
ऐप पर पढ़ें

भरगामा। एक संवाददाता

भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार को उपद्रवियों द्वारा तोड़फोड़ किए जाने के मामला का उजागर सीसीटीवी कैमरा की जांच पड़ताल से होगा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज का खंगालने में लगी हुई है । घटना के बाद से सीएससी में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी खौफ जदा हैं । इस मामले को लेकर सीएससी प्रभारी ओम प्रकाश मंडल के लिखित आवेदन पर तीन नामजद व 50 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है । बता दें कि अररिया-सुपौल एनएच पर शुक्ला मोड़ के समीप एलपीजी गैस लदे ट्रक व मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुई टक्कर में रेवाही की एक महिला की मौत हो गई थी। उसे अस्पताल भी लाया गया। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसी दौरान मृतका की जिंदा होने की अफवाह उड़ी । सीएचसी में भीड़ जमा होकर उसे अररिया रेफर करने की मांग करने लगे। रेफर नहीं किए जाने से उपद्रवी आक्रोशित होकर स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा व तोड़फोड़ शुरू कर दी। स्वास्थ्य कर्मी अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए कमरे में दुबक गए । सीएचसी में तोड़फोड़ को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर ओम प्रकाश मंडल के लिखित आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस उपद्रवियों की पहचान उजागर करने के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी हुई है । थानेदार उमेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें