ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाशांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में चुनाव को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में चुनाव को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में विधान सभा चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस व सुरक्षा बलों ने थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला। मार्च में एसएसबी जवान के...

शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में चुनाव को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
हिन्दुस्तान टीम,अररियाFri, 30 Oct 2020 03:34 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में विधान सभा चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस व सुरक्षा बलों ने थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला। मार्च में एसएसबी जवान के साथ भरगामा थाना के पुलिस अधिकारी, सिपाही व बीएमपी जवानों ने भाग लिया। फ्लैग मार्च में सीओ संजय कुमार, थानाध्यक्ष उमेश कुमार, दारोगा सुमी स्वराज, रविदत्त शर्मा, शैलेन्द्र सिंह, विनोद कुमार आदि शामिल थे। बताया गया कि थाना क्षेत्र के गजवी शंकरपुर, सिमरबनी, शेखपुरा, महथावा बाजार, सिरसिया कला, कुशमौल, नया भरगामा, धनेश्वरी, खजुरी बाजार व खुटहा आदि गांवों में मार्च कर मतदाताओं से बिना किसी दबाव के भयमुक्त माहौल में मतदान करने की अपील की। कहा कि असामाजिक तत्व की सूचना मिलने पर इसकी खबर प्रशासन को जरूर दें ताकि कार्रवाई की जा सके। थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर रोजाना पैदल मार्च की जा रही है। बताया कि फ्लैग मार्च के दौरान अवैध शराब की बरामदगी के लिए कई जगहों पर छापेमारी भी की गई। मौके पर पुअनि शबनम खान, सुभाष सिंह आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें