सहरसा: देसी कट्टा के साथ एक युवक गिरफ्तार
गढ़िया गांव में पुलिस ने एक युवक को एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया, दूसरा युवक भागा। भावेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
सौरबाजार । संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव से पुलिस ने गश्ती के दौरान एक युवक को एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया तो वहीं एक अन्य युवक भागने में कामयाब रहा इसके ऊपर कांड दर्ज कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मिली जानकारी अनुसार गढ़िया गांव निवासी बिजली यादव के पुत्र भावेश कुमार को पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया था। एक अन्य युवक भागने में कामयाब रहा। जिसके ऊपर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि भावेश कुमार को एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।