बड़े भाई का हत्यारा छोटा भाई व उनकी पत्नी गिरफ्तार
हत्या में प्रयुक्त चाकू पुलिस ने किया बरामद अररिया, निज संवाददाता बड़े भाई की

हत्या में प्रयुक्त चाकू पुलिस ने किया बरामद अररिया, निज संवाददाता बड़े भाई की चाकू गोंद कर हत्या करने वाला छोटा भाई और उनकी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। इस बात का खुलासा एसपी अंजनी कुमार ने मंगलवार को पुलिस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर की। उन्होंने कहा कि जिले के सिमराहा थाना क्षेत्र के झिरवा पछियारी वार्ड संख्या नौ में दो दिन पूर्व पिता के इलाज के खर्चा को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू से प्रहार कर हत्या कर दी थी।
पुलिस ने परित कार्रवाई करते हुए हत्यारा भाई कुलदीप ऋषिदेव और उनकी पत्नी मंजू देवी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने कहा कि पिता के इलाज का खर्चा को लेकर बड़े भाई रमेश ऋषिदेव व कुलदीप ऋषिदेव और उनकी पत्नियों के बीच गाली-गलौज व मारपीट होने के बाद छोटे भाई कुलदीप ऋषिदेव ने बड़े भाई रमेश ऋषिदेव पर चाकू से प्रहार कर दिया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। एसपी ने कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फारबिसगंज के नेतृत्व में सिमराहा थानेदार के साथ एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी भाई और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त चाकू को कुलदीप ऋषिदेव के स्वीकारोयोक्ति बयान के आधार पर बरामद किया है। एसपी ने कहा कि इस संबंध में सिमराहा थाना में केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ अररिया सुशील कुमार मौजूद थे। छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक सह सिमराहा थानेदार प्रेम कुमार भारती, पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार, चौकीदार गंगा कुमार दास, अर्चना पूनम आदि शामिल थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




