Hindi NewsBihar NewsAraria NewsPolice Arrest 11 Cattle Smugglers with 29 Animals in Bhargama

चार पिकअप वाहन पर लदे 29 मवेशी जब्त, 11 तस्कर गिरफ्तार

भरगामा, एक संवाददाता। भरगामा पुलिस ने रघुनाथपुर मवेशी हाट के समीप शनिवार को चार

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 28 Dec 2024 11:42 PM
share Share
Follow Us on

भरगामा, एक संवाददाता। भरगामा पुलिस ने रघुनाथपुर मवेशी हाट के समीप शनिवार को चार पिकअप वाहन पर लदे 29 मवेशी के साथ 11 तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बलों ने वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया था। इसी क्रम में संदेह के आधार पर पुलिस के द्वारा चार पिकअप वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी में दोनों पिकअप वाहन पर ठूस ठूस कर मवेशी लदे थे। इसमे अधिकांश पशु अचेत थे। इधर मामले को लेकर भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान भरगामा महथावा बाज़ार सड़क मार्ग पर रघुनाथपुर मवेशी हाट के समीप वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप वाहनों को रोका गया। छानबीन करने के दौरान पिकअप वाहन पर मवेशी लदे थे। पूछताछ के दौरान इस संबंध में गाड़ी चालक व अन्य लोगों के द्वारा मवेशियों को लेकर कोई वैद्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। इसके बाद पिकअप वाहन में लदे सभी 29 मवेशी को जब्त कर लिया गया। वहीं मवेशी के साथ गिरफ्तार किए गए 11 मवेशी तस्कर से पूछताछ के बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उन्होंने बताया कि पशु तस्करी के खिलाफ भरगामा पुलिस द्वारा अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत प्रतिदिन क्षेत्र में पशु लदे वाहनों की जांच की जाएगी। इस बाबत स्थानीय ग्रामीण ने बताया भरगामा होकर गुजरने वाली अररिया सुपौल एनएच सड़क, भरगामा सैफगंज भाया महथावा सड़क, भरगामा से वीरनगर होते हुए बनमनखी जाने वाली सड़क मार्ग में प्रतिदिन वाहनों पर पशुओं को लेकर तस्करों को गुजरते देखा जा सकता है। इन लोगों ने बताया पशु तस्करी के खिलाफ पुलिस को भरगामा के दक्षिणी भाग होकर गुजरने वाली सभी सड़कों पर अभियान चलाने की जरूरत है। इधर भरगामा पुलिस द्वारा शनिवार को पशु तस्करों के खिलाफ की गई इस कार्रवाई से मवेशी तस्करों में हड़कंप मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें