पोखरिया पंचायत के निर्वाचित उम्मीदवार पर तथ्य छुपाने का आरोप
अररिया। संवाददाता अररिया प्रखंड के पोखरिया पंचायत में हाल के दिनों में हुआ चुनाव...

अररिया। संवाददाता
अररिया प्रखंड के पोखरिया पंचायत में हाल के दिनों में हुआ चुनाव विवादों में फंसता नजर आ रहा है। क्योंकि पंचायत से निर्वाचित उम्मीदवार हसीबुर रहमान पर तथ्यों को छुपा कर नामांकन करने का आरोप लगाया गया है। अब इस कथित आरोप की जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम को भेजे पत्र में कहा गया है कि सलायगढ़ निवासी शबनम द्वारा पंचायत के निर्वाचित उम्मीदवार हसीबुर रहमान के विरुद्ध दायर परिवाद में कहा गया है कि उन्होंने तथ्यों को छुपा कर नामांकन किया है, लिहाजा उनका नामांकन रद्द होने चाहिए। मामले की जांच कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है। आयोग से मिले पत्र के आलोक में जिला पंचायत राज पदाधिकरी ने संबंधित शिकायत पत्र की प्रति संलग्न करते हुए प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी को सभी बिंदुओं पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए तथ्यात्मक प्रतिवेदन भेजने को कहा है।
