Pilgrims Depart for Umrah from Simri Bakhtiyarpur Railway Station सहरसा: उमराह के लिए आधा दर्जन यात्रियों का जत्था रवाना, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsPilgrims Depart for Umrah from Simri Bakhtiyarpur Railway Station

सहरसा: उमराह के लिए आधा दर्जन यात्रियों का जत्था रवाना

सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर रेलवे

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 3 Dec 2024 06:12 PM
share Share
Follow Us on
सहरसा: उमराह के लिए आधा दर्जन यात्रियों का जत्था रवाना

सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन से लगभग आधा दर्जन यात्रियों का जत्था पवित्र सफर उमराह के लिए मंगलवार को रवाना हुआ। इस मौके पर सैकड़ो मुस्लिम समाज के लोगो ने गले मिल और माला पहना काबा शरीफ में वतन, दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए दुआ की दरख्वास्त किया। ये सभी जायरीन मंगलवार को 12567 सहरसा पटना राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस से पटना के लिए रवाना हुए। पटना पहुंचने पर ये सभी मगध एक्सप्रेस के माध्यम से दिल्ली पहुंचेंगे। यहां यह बता दे कि ये सभी 6 दिसंबर को फ्लाइट से जद्दा जायेंगे। जद्दा से मक्का जायेंगे। मक्का से कुछ दिनों बाद मदीना रवाना होंगे। रवाना होने वालो मे मो शमशाद आलम, मो मंजर आलम, हसन आरजू, फाकरा मशरूरा, वशिउद्दीन सहित अन्य शामिल है। बताया जा रहा है कि खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद चौधरी महबूबा अली कैसर और विधायक युसूफ सलाउद्दीन भी पटना मे इन जायरीनो से मिलेंगे। इस मौके पर अबू बसर आलम, अबू तोराब, मो नवाज, मो शहामत हुसैन, पप्पू भगत, लक्ष्मीकांत शर्मा, कारी अनवर, मो मजहर, मो एमाद, मो जव्वाद, मिस्बाह सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।