खगड़िया: बाइक से पेट्रोल की चोरी करते वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस
परबात्ता I एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के पंचायत सरकार भवन कबेला के पास सोमवार

परबात्ता I एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के पंचायत सरकार भवन कबेला के पास सोमवार की रात को बाइक से पेट्रोल चोरी करते एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है I इस वीडियो में अज्ञात चोरों द्वारा टंकी से पेट्रोल निकाले जाने का स्पष्ट दृश्य देखने को मिल रहा है I हालांकि इस घटना को लेकर चोर की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज का सहयोग लेकर जांच पड़ताल की जा रही है I इस दौरान अज्ञात चोर पंचयत सरकार भवन के पास लगी कई बाइक को अपना निशाना बनाने में सफल रहा। इतना ही नहीं अज्ञात चोरों ने बाइक के कई पुर्जों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है I इधर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।