Pappu Yadav s Alleged Threats Revealed as Fabricated Calls for Investigation पूर्णिया: धमकी प्रकरण में सांसद पप्पू यादव की भूमिका की हो जांच: संतोष कुशवाहा, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsPappu Yadav s Alleged Threats Revealed as Fabricated Calls for Investigation

पूर्णिया: धमकी प्रकरण में सांसद पप्पू यादव की भूमिका की हो जांच: संतोष कुशवाहा

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। लॉरेंस बिश्नोई की कथित और फर्जी धमकी की आड़ में सांसद

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 3 Dec 2024 06:10 PM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया: धमकी प्रकरण में सांसद पप्पू यादव की भूमिका की हो जांच: संतोष कुशवाहा

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। लॉरेंस बिश्नोई की कथित और फर्जी धमकी की आड़ में सांसद पप्पू यादव की असली मंशा 'जेड' सुरक्षा हासिल करना था जिसका अब खुलासा हो चुका है। उनका असली चेहरा उजागर हुआ है। उन्हें अपने कृत्यों के लिए पूर्णिया लोकसभा की जनता से माफी मांगनी चाहिए। हम मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से मांग करते हैं कि अब तक जो लगभग दो दर्जन कथित धमकियां मिली हैं उसकी तो जांच हो ही, इस प्रकरण में माननीय सांसद पप्पू यादव की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी हों, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। इस खुलासे के लिए पूर्णिया पुलिस को साधुवाद। उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने पूर्णिया पुलिस द्वारा पप्पू यादव को दी गई धमकी मामले का खुलासा किए जाने के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।

पूर्व सांसद कुशवाहा ने कहा कि मैंने 22 नवम्बर को ही राज्य सरकार से मांग की थी कि धमकी प्रकरण फेब्रिकेटेड है और उसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए, जो अब सच साबित हुआ है। कुशवाहा ने कहा कि पूर्णिया के सांसद अपने ऊलजलूल बयानों और गतिविधियों से पूर्णिया को पूरे देश मे बदनाम करने का काम किया है। विकास कार्यों का क्रेडिट लूटना, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करना, डपोरशंखी घोषणा करना उनकी आदतों में शामिल है। कुशवाहा ने कहा कि ब्लफ मास्टर का अबतक का सबसे बड़ा ब्लफ पकड़ा गया है और इसपर विधिसम्मत कार्रवाई होनी चाहिए ताकि पूर्णिया की मान-सम्मान की रक्षा हो सके। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी ने स्वीकार किया है कि सांसद के सहयोगियों द्वारा उन्हें धमकी देने की सुपारी दी गई थी। सांसद बताएं कि इसमें उनके कौन-कौन सहयोगी शामिल हैं और पर्दे की पीछे उनकी क्या भूमिका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।