ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियापलासी: महेंद्रपुर से उरलाहा जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क जर्जर

पलासी: महेंद्रपुर से उरलाहा जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क जर्जर

पलासी । एक प्रतिनिधि पलासी प्रखंड के महेंद्रपुर से भटवार होते हुए उरलाहा जाने...

पलासी: महेंद्रपुर से उरलाहा जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क जर्जर
हिन्दुस्तान टीम,अररियाFri, 30 Jul 2021 10:52 PM
ऐप पर पढ़ें

पलासी । एक प्रतिनिधि

पलासी प्रखंड के महेंद्रपुर से भटवार होते हुए उरलाहा जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क अत्यंत ही जर्जर है। इस सड़क पर बने गड्ढे में हल्की बारिश में भी पानी का जलजमाव हो जाता है। इस कारण आवाजाही करने में राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस इलाके के आधा दर्जन गांवों के पांच हजार लोगों का लाइफ लाइन है यह महत्वपूर्ण सड़क। ग्रामीणों ने कहा कि शीघ्र ही इस सड़क की मरम्मती कार्य शुरू नहीं किया गया तो वे सभी सड़क पर उतरने तथा आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे। ग्रामीणों ने कहा कि यह सड़क छह साल पहले बना था। सड़क बनने के बाद इसका मरम्मती कार्य शुरू नहीं किया गया है, इस कारण यह प्रधानमंत्री सड़क पर जगह-जगह गड्ढा बन गया है जहां से पार करना जान को जोखिम में डालने के समान है। इस बावत भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश चौधरी, पूर्व मुखिया जगरनाथ मंडल, पैक्स चेयरमेन हजारी प्रसाद मंडल, समाजसेवी विश्वनाथ चौधरी, शिवकुमार झा, संतोष चौधरी, इंद्रानंद चौधरी व विनोद मिश्र आदि ने कहा कि यह प्रधानमंत्री सड़क पिछले तीन साल से जर्जर है मरम्मती नहीं होने से दिनो दिन अत्यंत ही जर्जर होते जा रहा है। इसकी मरम्मती कार्य शुरू करवाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों से संपर्क किया गया लेकिन अभी तक इस दिशा में आवश्यक पहल नहीं की गई है। कहा कि इस सड़क से प्रतिदिन मजलिसपुर, भटवार, महेंद्रपुर, उरलाहा, गड़हड़ा व बरदबट्टा गांव के लोगों की आवाजाही होती है। खासकर बरसात के मौसम में इस सड़क पर बन कई जगह के गड्ढे में पानी का जलजमाव हो जाने से यहां पार करने में आये दिन अप्रिय घटना घटित होते रहती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें