पलासी: चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
पलासी । (ए.सं.) प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में चार दिवसीय गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण...

पलासी । (ए.सं.)
प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में चार दिवसीय गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण शिविर प्रयास का आयोजन हुआ। प्रशिक्षण शिविर की शुरूआत बीईओ प्रतिमा कुमारी ने की। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में मौजूद दीन रजा अहमद व कृष्ण कुमार सरदार ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य विद्यालय से बाहर अनामांकित व क्षितिज बच्चों को वर्ग सापेक्ष दक्षता प्राप्त कराते हुए मुख्य धारा से जोड़ना है। बताया कि इसमें दो कैटेगरी नौ से दस व 11 से 14 वर्ष के बच्चों को शामिल किया गया है। बताया कि नौ वर्ष से दस वर्ष के बच्चों को छह माह व 11 से 14 वर्ष के बच्चों को नौ माह का कोर्स कराया जायेगा। इस अवसर पर बीआरपी निशांत कुमार, प्रशिक्षक दीन रजा अहमद, कृष्ण कुमार सरदार, प्रतिभागी के रूप में राहमती खातून, मो. कमरुज्जमा, मदनेश्वर, जमील अख्तर, संजय मंडल, महबूब आलम, शाहीना परवीन, गुंजन कुमारी, मो. वारिस, रहमती खातून, संजय मंडल, निशांत कुमार, अतीकुर्रहमान, महबूब आलम आदि मौजूद थे।
