पलासी: 17 सौ बच्चे योजना के लाभ से रह जाएंगे वंचित
पलासी । (ए.सं) प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के सत्र 2021-22 के नामांकित बच्चों...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अररियाFri, 17 Sep 2021 06:01 AM
ऐप पर पढ़ें
पलासी । (ए.सं)
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के सत्र 2021-22 के नामांकित बच्चों का मेधा सॉफ्ट में एंट्री नही होने कारण योजना के लाभ से वंचित रह जाएंगे। न तो बच्चों को पुस्तक की राशि का लाभ मिल पायेगी और न ही एमडीएम मद की राशि का। इस बाबत बीआरपी निशांत कुमार ने बताया कि प्रखंड में कुल 51 हजार 992 बच्चे नामांकित हैं। इसमें करीब 50 हजार 386 बच्चों का नाम मेधा सॉफ्ट में अंकित हैं। करीब 17 सौ बच्चों का इंट्री मेधा सॉफ्ट में नही है जो वर्ग 01 के बच्चे हैं। वही दूसरी और नए नामांकित बच्चों को योजना का लाभ नही मिलने से उनमें निराशा छाई हुई हैं।
