ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियापलासी: 389 नामांकित बच्चो में 116 बच्चे पहुंचे विद्यालय

पलासी: 389 नामांकित बच्चो में 116 बच्चे पहुंचे विद्यालय

पलासी । (ए. सं) विभागीय निर्देशानुसार सोमवार से छठी कक्षा से लेकर आठवी

पलासी: 389 नामांकित बच्चो में 116 बच्चे पहुंचे विद्यालय
हिन्दुस्तान टीम,अररियाMon, 08 Feb 2021 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

पलासी । (ए. सं)

विभागीय निर्देशानुसार सोमवार से छठी कक्षा से लेकर आठवी कक्षा की पढ़ाई शुरू हो गयी। सोमवार को प्रथम दिन विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति कम देखी गयी। हालांकि बच्चे वर्ग में सोशल डिस्टेंस बनाये हुए थे तथा मास्क पहन कर आये थे। सोमवार को आदर्श मध्य विद्यालय पलासी में 389 नामांकित बच्चों में 116 बच्चे आए। स्कूल पहुंची सुप्रिया कुमारी, उषा कुमारी, अखलाक अलाम, हजरत अली आदि ने बताया कि दस माह विद्यालय खुलने से खुशी तो है। लेकिन उनलोगों का सिलेबस काफी पीछे रहने के कारण एग्जाम का डर सता रहा हैं। शिक्षकों ने बताया कि एक्स्ट्रा क्लासेस लेकर कोर्स को पूरा करना होगा। इस बाबत विद्यालय के एचएम मोहम्मद नोमानी ने बताया कि पहले दिन बच्चों की कम उपस्थिति रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें