ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाअनुदान के बदले मिले वेतनमान : शिक्षक संघ

अनुदान के बदले मिले वेतनमान : शिक्षक संघ

विभिन्न संगठनों से जुड़े जिले के वित्तरहित शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर में मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया और सरकार के विरुद्ध नारेबाजी भी की। मौके पर जिले...

अनुदान के बदले मिले वेतनमान : शिक्षक संघ
हिन्दुस्तान टीम,अररियाWed, 30 Jan 2019 12:41 AM
ऐप पर पढ़ें

विभिन्न संगठनों से जुड़े जिले के वित्तरहित शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर में मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया और सरकार के विरुद्ध नारेबाजी भी की। मौके पर जिले के सभी संबद्ध डिग्री कॉलेज एवं इंटर कॉलेज के दर्जनों शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे।

इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का नेतृत्व डिग्री कॉलेज महासंघ के जिलाध्य दयानंद राउत एवं इंटर महाविद्यालय कॉलेज महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रो. नवल किशोर सहाय कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार वित्तरहित शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।

उन्हें अनुदान के बदले वेतमान मिलना चाहिए। परंतु सरकार उनकी मांगों को अनसुनी कर रही है। कई सालों से अनुदान राशि भी लंबित पड़ा है। यदि उनकी मांगे शीघ्र पूरी नहीं हुई तो सरकार के विरुद्ध चरण बद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने धरना कार्यक्रम के बाद डीएम कार्यालय में मांग पत्र सौंपा।

उनकी मुख्य मांगों में अनुदान के बदले वेतनमान शीघ्र लागू करने, पिछले पांच साल की लंबित अनुदान राशि का शीघ्र भुगतान, इंटर माहाविद्यालयों के शिक्षकों की उम्र सीमा बढ़ाकर 65 वर्ष करने सहित अन्य मांगे शामि थे। इस अवसर पर प्रो. एसके शुक्ला, प्रो. मुजफ्फर हुसैन, प्रो. हजारी प्रसाद सिंह, प्रो. विजय कुमार मिश्रा, प्रो. आशिष कुमार सहित दर्जनक वित्तरहित शिक्षक व कर्मचारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें