ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाअगले साल 31 मार्च तक चलेगी धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया

अगले साल 31 मार्च तक चलेगी धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया

जिले में खरीफ धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया शुरू करने की प्रशासनिक तैयारी चल रही है। इसी क्रम में मंगलवार को आयोजित बैठक में डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने एसएफसी के जिला प्रबंधक व सहकारिता विभाग के...

जिले में खरीफ धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया शुरू करने की प्रशासनिक तैयारी चल रही है। इसी क्रम में मंगलवार को आयोजित बैठक में डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने एसएफसी के जिला प्रबंधक व सहकारिता विभाग के...
1/ 2जिले में खरीफ धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया शुरू करने की प्रशासनिक तैयारी चल रही है। इसी क्रम में मंगलवार को आयोजित बैठक में डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने एसएफसी के जिला प्रबंधक व सहकारिता विभाग के...
जिले में खरीफ धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया शुरू करने की प्रशासनिक तैयारी चल रही है। इसी क्रम में मंगलवार को आयोजित बैठक में डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने एसएफसी के जिला प्रबंधक व सहकारिता विभाग के...
2/ 2जिले में खरीफ धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया शुरू करने की प्रशासनिक तैयारी चल रही है। इसी क्रम में मंगलवार को आयोजित बैठक में डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने एसएफसी के जिला प्रबंधक व सहकारिता विभाग के...
हिन्दुस्तान टीम,अररियाWed, 25 Nov 2020 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में खरीफ धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया शुरू करने की प्रशासनिक तैयारी चल रही है। इसी क्रम में मंगलवार को आयोजित बैठक में डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने एसएफसी के जिला प्रबंधक व सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर बताया गया कि इस साल साधारण धान का समर्थन मूल्य 1868 रुपये और ए ग्रेड धान का समर्थन मूल्य 1888 रुपया प्रति क्विंटल निर्धारित है। समाहरणालय स्थित आत्मन हॉल में हुई बैठक में डीएम ने सभी प्रखंडों के बीसीओ से प्रखंड अंतर्गत पैक्स व व्यापार मंडल के विषयों में अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। इस अवसर पर जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा साधारण धान का दर 1868 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड ए धान का दर 1888 रुपया प्रति क्विंटल निर्धारित है । धान क्रय के लिए किसानों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किया जा रहा है। डीएम ने नियमानुसार पैक्स के अभिलेखों का ऑडिट कराने के साथ-साथ उन पैक्सों के लिए चुनाव कराने की कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया जिनकी समय अवधि समाप्त हो गई है। साथ ही चयनित पैक्सों का निबंधन व्यापार मंडल से कराने का भी निर्देश संबंधित बीसीओ को दिया गया। वहीं एसएफसी के जिला प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि 30 नवंबर 2020 तक पंजीकृत और अनुमोदित चावल मिलों से इकरारनामा के साथ सूची समर्पित करें। पैक्स गोदामों की निर्धारित क्षमता का भी जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। कहा गया कि 23 नवंबर से अगले साल 31 मार्च तक धान अधिप्राप्ति प्रभावी रहेगा । जबकि सीएमआर प्राप्ति 23 नवंबर 2020 से अगले साल 31 जुलाई तक के लिए प्रभावी होगा। डीएम ने ये भी कहा कि धान अधिप्राप्ति में किसी भी प्रकार की लापरवाही व कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्धारित समय सीमा के अंदर निर्धारित लक्ष्य को हर हालत में पूरा करना होगा। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, डीएम एसएफसी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंडों के बीसीओ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें