ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियासदर अस्पताल स्थित ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट हुआ चालू

सदर अस्पताल स्थित ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट हुआ चालू

अररिया। संवाददाता देश भर में एक बार कोरोना सक्रमण के बढ़ते ट्रेंड के बीच...

सदर अस्पताल स्थित ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट हुआ चालू
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अररियाMon, 27 Dec 2021 04:21 AM
ऐप पर पढ़ें

अररिया। संवाददाता

देश भर में एक बार कोरोना सक्रमण के बढ़ते ट्रेंड के बीच जिले के लिए एक राहत भरी खबर ये है कि लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सदर अस्पताल परिसर स्थित ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट ने काम करना शुरु कर दिया है। यानी मेडिकल ऑक्सिजन का उत्पादन शुरू हो चुका है। सदर अस्पताल के 78 बेड तक ऑक्सिजन सप्लाई के लिए कनेक्शन तो कई महीने पहले ही कर दिया गया था। अब पाइप द्वारा अस्पताल में भर्ती जरूरतमंद मरीजों को इसी माध्यम से ऑक्सिजन सप्लाई भी किया जा रहा है। गौरतलब है कि 200 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाले ऑक्सिजन प्लांट के संचालन के लिए जिस प्रशिक्षित टेक्नीशियन की जरूरत पहले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक बता रहे थे वो तो अब तक स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिल पाया है। हालात के मद्देनजर वैकल्पिक व्यवस्था कर प्लांट चालू कर दिया गया है।

वैकल्पिक व्यवस्था कर किया गया प्लांट चालू: जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम रेहान अशरफ ने बताया कि सरकार द्वारा अस्पताल के एक स्टाफ को पूर्व में ट्रेनिंग दी गई थी। साथ ही एक वैकल्पिक व्यवस्था कर प्लांट चालू कर दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल लोड बहुत कम है। सुबह से शाम तक ही ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा है। रात के समय जरूरी पड़ने पर सिलिंडर के माध्यम से ऑक्सीजन सप्लाई किया जाता है। गौरतलब है कि 23 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग के डीआरडीए के नेतृत्व में जब विशेषज्ञों की एक टीम सदर अस्पताल पहुंची थी तो दल ने ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया था। उन लोगों की मौजूदगी में मॉक ड्रिल भी हुआ था।

ऑक्सीजन की शुद्धता का स्तर 95 प्रतिशत: टीम के सदस्यों नें उत्पादित ऑक्सीजन को लेकर संतोष जताते हुए बताया था कि मॉक ड्रिल के क्रम में प्लांट द्वारा उत्सर्जित ऑक्सीजन की शुद्धता का स्तर 95 प्रतिशत पाया गया। निर्धारित मानकों के आधार पर ऑक्सीजन की शुद्धता का स्तर 90 से 96 प्रतिशत होना चाहिए। इसी तरह प्रवाहित ऑक्सीजन के दबाव का मानक 04 से 06 बीएआर निर्धारित है। सदर अस्पताल में स्थापित पीएसए प्लांट द्वारा प्रवाहित ऑक्सीजन का दबाव 05 बीएआर पाया गया। स्वस्थ्य विभाग के डीपीएम के साथ-साथ अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद ने ये भी कहा कि भले उच्चस्तरीय टीम ने 23 दिसंबर को ऑक्सिजन प्लांट का जायजा लिया, लेकिन ऑक्सीजन उत्पादन इससे पहले से चालू है। कोई समस्या नहीं आ रही है। ऑक्सीजन प्लांट चालू होने से काफी राहत मिलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें