ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाफारबिसगंज में आक्सीजन प्लांट चालू नहीं, नये साल में आशा

फारबिसगंज में आक्सीजन प्लांट चालू नहीं, नये साल में आशा

फारबिसगंज। निज संवाददाता कोरोना के नये वेरियंट ओमीक्रोन के बीच फारबिसगंज अनुमंडलीय में...

फारबिसगंज में आक्सीजन प्लांट चालू नहीं, नये साल में आशा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अररियाMon, 27 Dec 2021 04:21 AM
ऐप पर पढ़ें

फारबिसगंज। निज संवाददाता

कोरोना के नये वेरियंट ओमीक्रोन के बीच फारबिसगंज अनुमंडलीय में अब तक आक्सीजन प्लांट चालू नहीं हो सका है। फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल के डीएस डॉ रेशमा रजा ने बताया कि आक्सीजन प्यूरिटी सर्टिफिकेशन के लिए दिल्ली गया हुआ है। अभी तक रिपोर्ट अप्राप्त है। रिपोर्ट आते ही शुरू हो जाएगा। बता दें कि यहां 75 बेड व 500 एलएमपी क्षमता वाला ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट खुलना है। सिविल वर्क एनएचआई को करना था जो पूरा हो गया है। प्लांट इंस्टॉलेशन के बारे में कहा गया कि इसे डीआरडीओ को करना है, प्लांट आ गया है। बिजली आपूर्ति, न्यू ट्रांसफार्मर इंस्टॉलेशन नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को करना है, वह भी पूरा हो चुका है। सेंटर लाइन ऑक्सीजन आपूर्ति पाईपलाईन वर्क बीएमएसआईसीएल ने अस्पताल को हैंडओवर किया जो पूरा हो गया। ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट पूरा करने का समय 21 जुलाई 2021 था मगर अभी तक चालू नहीं हुआ है। नये वर्ष में पूर्ण होने की उम्मीद है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े