किसानों में हाहाकार, दुकानदार भी परेशान
नरपतगंज । (ए.सं.) नरपतगंज में खाद किल्लत को लेकर जहां किसान खाद खरीदने के लिए

नरपतगंज । (ए.सं.)
नरपतगंज में खाद किल्लत को लेकर जहां किसान खाद खरीदने के लिए बाजार में खाद दुकानों की खाक छानते हुए दिख रहे है। अगर कम मात्रा में कहीं किसी दुकान में खाद वितरण भी होता है तो लोगों की इतनी भीड़ जमा हो जाती है कि दुकान में हो हंगामा के साथ दुकानदारों को भी किसानों के आक्त्रोश का शिकार होना पड़ता है। बाजार के दुकानदारों ने जब खाद उठाव करने में असहमति जताई तो प्रशासनिक महकमा सजग हो गया और शनिवार को फारबिसगंज एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला ने नरपतगंज पहुंचकर खाद दुकानदारों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना। दुकानदारों का कहना था कि जिस रेट में सरकार खाद बिक्री का निर्देश दिया है। उससे ज्यादा खर्च हो जाते है। इसके बावजूद वे लोग खाद का उठाव कर रहे हैं। सभी का कहना था कि दुकानों में सौ से 02 सौ बोरी यूरिया आवंटित किया जाता है लेकिन दुकान में वितरण के समय 05 सौ से अधिक लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। जिस कारण अफरा—तफरी का माहौल हो जाता है। दुकानदारों का कहना था कि पर्याप्त सुरक्षा के बिना खाद का उठाव करना संभव नहीं है। एसडीओ ने सभी समस्याओं को देखते हुए खाद वितरकों से प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि भवन प्रांगण में दो से तीन पंचायत कर एक दिन में खाद वितरण करने को लेकर सहमति बनी। बैठक में एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला, बीएओ विजय कुमार ठाकुर समेत दुकानदार गुंजन चौधरी, विकास कुमार, मुकेश साह, राम कुमार साह, कमल नारायण मंडल, राज नारायण मंडल, धर्मेंद्र चौहान, सुभाष भगत, शिव कुमार साह, राकेश भगत, नंदलाल साह, विकास यादव, सुनील कुमार यादव, मो केशर आदि मौजूद थे।
