अररिया। शहर के जयप्रकाश नगर स्थित संवदिया भवन में छह जनवरी को एक सांहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर कवि सम्मेलन, पुस्तक लोकार्पण व सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी साहित्यिक पत्रिका ‘संवदिया के प्रधान संपादक मांगण मिश्र ‘मार्त्तण्ड ने देते हुए बताया कि इस अवसर पर वरिष्ठ व बुजुर्ग साहित्यकार भोला पंडित प्रणयी को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाना है।
अगली स्टोरी