ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाअररिया व जोकीहाट आईओ के वेतन कटौती का आदेश

अररिया व जोकीहाट आईओ के वेतन कटौती का आदेश

अररिया । (विधि.सं.) एसीजेएम-6 न्यायालय के स्पष्ट निर्देश के बावजूद जोकीहाट व अररिया के...

अररिया व जोकीहाट आईओ के वेतन कटौती का आदेश
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अररियाMon, 01 Feb 2021 03:32 AM
ऐप पर पढ़ें

अररिया । (विधि.सं.)

एसीजेएम-6 न्यायालय के स्पष्ट निर्देश के बावजूद जोकीहाट व अररिया के आईओ द्वारा समय-सीमा अंदर मुकदमे में गवाह प्रस्तुत नही करने पर उनके वेतन से एक-एक हजार रूपये कटौती करने का आदेश दिया गया है। अभियोजन पदाधिकारी मनोज अग्रवाल ने बताया कि जोकीहाट थाना कांड संख्या 221/20 जीआर 2342/20 एवं अररिया थाना कांड संख्या 838/20 जीआर 3618/20 के अनुसंधानकत्र्ता पुलिस पदाधिकारी द्वारा न्यायालय में गवाह प्रस्तुत नही किया गया। बताया कि एसीजेएम-6 न्यायालय के न्यायाधीश देवराज ने आदेश की प्रति डीएम व एसपी को भेजते हुए अनुरोध किया है कि अनुसंधानकत्र्ता पुलिस पदाधिकारी के वेतन से एक-एक हजार रूपये काटकर डीएलएसए में जमा करवाएं। अभियोजन पदाधिकारी ने बताया कि दोनो ही मामलो में धारा 309 दण्ड प्रकिया संहिता के अनुसार यह कारवाई की गई है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े