नरपतगंज: पशु चिकित्सा सह बांझपन शिविर का आयोजन
नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को एक दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख मनोज यादव और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शगुफ्ता मंजर ने किया। पशुपालकों को...

नरपतगंज । (ए.सं.) नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय प्रांगण में शुक्रवार को एक दिवसीय पशु चिकित्सा सा बचपन शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड प्रमुख मनोज यादव एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शगुफ्ता मंजर ने फीता काटकर किया। इस मौके पर पशुपालकों को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा पशु की देखरेख एवं रखरखाव की जानारी दी गयी। पशुपालकों के बीच कृमि दवा, मिनिरल पाउडर, बतीसा पाउडर के साथ-साथ अन्य दवाओं का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख मनोज यादव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शगुफ्ता मंजर सेमत टीकाकरण कर्मी मो सोहराब, महेंद्र पासवान, पिंटू कुमार, धर्मेंद्र भारती, मुर्शीद आलम, शेरा राही, दयानंद राम आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।