किशोर-किशोरियों के बेहतर स्वास्थ्य की मिली जानकारी
सिकटी सीएचसी में किशोर-किशोरियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित सिकटी। एक संवाददाता सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र
सिकटी सीएचसी में किशोर-किशोरियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित सिकटी। एक संवाददाता
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकटी में शनिवार को किशोर-किशोरियों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निजात पाने की जानकारियां दी गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अजमत राणा ने बताया कि किशोरावस्था 10 से 19 वर्ष में एक परिवर्तनशील वृद्धि तथा विकास की एक महत्वपूर्ण अवस्था होती है। इस अवस्था में शारीरिक एवं मानसिक बदलाव बहुत तीव्रता से होते हैं। किशोर-किशोरी यौन, मानसिक तथा व्यवहारिक रूप से परिपक्व होने लगते हैं।उन्होंने बताया कि एक विवाहित अथवा अविवाहित, स्कूल जाने वाले तथा न जाने वाले, ग्रामीण या शहरी क्षेत्र के किशोर-किशोरियों की यौन विषय पर जानकारी भी अलग-अलग होती है, जो उनके जीवन को सीधे तौर पर प्रभावित करती है। इसी को ध्यान में रखते हुए सीएचसी सिकटी में किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत किशोर स्वास्थ्य दिवस पर किशोर-किशोरियों सहित उनके माता-पिता और सामुदायिक नेता जैसे पंचायत के सदस्य, अध्यापक आदि को भी किशोर स्वास्थ्य संबंधित जरूरतों को समझाने का प्रयास प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने किया। कार्यक्रम के दौरान मनोरंजन व उपयोगी कार्यकलापों जैसे लघु नाटिका, जागरूकता रैली आदि का आयोजन भी किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।