ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाएक करोड़ 85 लाख से बनेगी सवा दो किमी सड़क

एक करोड़ 85 लाख से बनेगी सवा दो किमी सड़क

फ़ारबिसगंज। एक संवाददाता मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत पछियारी झिरुआ के रामपुर वार्ड संख्या...

एक करोड़ 85 लाख से बनेगी सवा दो किमी सड़क
हिन्दुस्तान टीम,अररियाWed, 17 Feb 2021 04:02 AM
ऐप पर पढ़ें

फ़ारबिसगंज। एक संवाददाता

मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत पछियारी झिरुआ के रामपुर वार्ड संख्या 02 से महादलित टोला तक एक करोड़ 85 लाख 74 हजार रुपया की लागत से निर्माण होने वाले लगभग सवा दो किलोमीटर सड़क का मंगलवार को विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केसरी ने फीता काटकर विधिवत रूप से शिलान्यास किया।

इस सड़क के निर्माण हो जाने से पछियारी झिरुआ के रामपुर बसगड़ा से सिमराहा व रामपुर बसगड़ा से हरिपुर दस नंबर सड़क तक हो नहीं आसपास के कई गांव को आवागमन के लिए आपस में जोड़ेगा। इस सड़क के शिलान्यास होने व कार्य प्रारंभ होने से स्थानीय लोगो ने विधायक मंचन केसरी के प्रति आभार प्रकट किया। जबकि उक्त सड़क के शिलान्यास समारोह में मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक श्री केसरी ने कहा कि फ़ारबिसगंज विधान सभा की जनता ने जिस आशा व विश्वास के साथ लगातार दूसरी बार विधानसभा में जीता कर भेजने का काम किया है। उनके आशा व विश्वास खड़ा उतरने का प्रयास कर रहे हैं। विधायक श्री केसरी ने कहा कि सरस्वती पूजा के अवसर पर उन्होंने जनता की काफी पुरानी मांग को पूरा किया है। कहा कि अब तक उनके द्वारा विधान सभा क्षेत्र में सड़क, पुलपुलिया व बड़े पुलों का निर्माण कराने का काम किया है। कहा कि उनका प्रयास है कि विधानसभा में एक भी सड़क व पुलपुलिया निर्माण के लिए शेष नहीं बचेगा। कहा कि विधानसभा क्षेत्र में जहां भी उच्चस्तरीय पुल बनना है उसे इसी वित्तीय वर्ष में बन जाएगा। 42 उच्च स्तरीय पुल का निर्माण होना है, जिसका टेंडर प्रकिया अंतिम चरण में है। इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष विपिन मेहता,जितेंद्र कुमार,मंडल महामंत्री जयप्रकाश यादव, मनोज झा, अवधेश विश्वास,दिलीप कुमार मेहता,धीरेन मेहता,रूबी देवी,शिवनारायण मेहता,पूर्व मुखिया विश्वनाथ मेहता,राकेश कुमार उर्फ शेखर मेहता,संतोष मेहता,लक्षमण दास,अशरफी ऋषिदेव,उपेंद्र दास,जवाहर मेहता,देवनारायण दास.अंकित मेहता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें