एसएसबी 56 वी वाहिनी के जवानों ने शुक्रवार को एसआईजी डी शिव कुमार के नेतृत्व में नेताजी चौक से 110 बोतल डयलेक्स डीसी कोडी नियुक्त कफ सिरप के साथ एक आरोपी को कब्जे में लिया। कब्जे में लिए गए युवक मोहम्मद शमशाद खजूरबारी वार्ड नंबर 6 का निवासी है। कैंप प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना थी कि कोडीन युक्त कफ सिरप का खेप तस्करी कर नेपाल भेजने भेजा जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को रोक कर तलाशी ली तो सूचना सही पाई गई। युवक के पास से एक कार्टून में 110 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद हुआ।
अगली स्टोरी