ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियानामांकन के छठे दिन दो प्रत्याशियों ने दाखिल किया पर्चा

नामांकन के छठे दिन दो प्रत्याशियों ने दाखिल किया पर्चा

लोकसभा उप चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन सोमवार को दो प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल...

नामांकन के छठे दिन दो प्रत्याशियों ने दाखिल किया पर्चा
हिन्दुस्तान टीम,अररियाMon, 19 Feb 2018 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

लोकसभा उप चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन सोमवार को दो प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया। इसमें निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अधिवक्ता विनित प्रकाश व राष्ट्रीय जनसम्भावना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सितामढ़ी निवासी उपेन्द्र सहनी समाहरणालय पहुंच डीएम सह आरओ हिमांशु शर्मा के समक्ष अपना पर्चा भरा।

निर्दलीय प्रत्याशी के साथ सीमांचल युवा जागरण मोर्चा के अध्यक्ष गगन कुमार झा भी साथ थे। करीब दो पहर डेढ़ बजे निर्दलयी प्रत्याशी विनीत प्रकाश अपने प्रस्तावक के साथ समाहरणालय पहुंचे। जबकि राजपा प्रत्याशी करीब दो बजे अपना पर्चा दाखिल किया। इस दौरान समाहरणालय परिसर में कड़ी सुरक्षा घेरा बंदी की गई। मुख्य द्वारा दंडाधिकारी के साथ कई पुलिस कर्मी तैनात थे। इधर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि ने बताया कि 20 फरवरी मंगलवार नाम निर्देशन का अंतिम दिन होगा। जबकि 21 फरवरी को स्कूटिनी की जायेगी। 23 फरवरी को अभ्यर्थी अपना नामंकन वापस ले सकेंगे। 11 मार्च को वोटिंग व 14 मार्च को मतगणना होगा। बताया कि निर्वाचन आयोग से मिले दिशा-निर्देश के आलोक में लिमिट खर्च पर पूरी निगरानी रखी जायेगी। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के तहत भी प्रत्याशी की हर गतिविधियों पैनी नजर रखी जायेगी। हर हाल में प्रत्याशियों को आचार संहिता का अनुपालन करना होगा।

अबतक तीन अभ्यर्थियों ने कटवाये एनआर: मंगलवार नामांकन का अंतिम दिन होगा। निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक प्रदीप कुमार सिंह, मो. जाकिर हुसैन, प्रिंस विक्टर ने मंगलवार को एनआर कटाया है। ये सभी अभ्यर्थी मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें