ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाबिहार अंडर:19 क्रिकेट टीम के मैनेजर बने अररिया के ओमप्रकाश

बिहार अंडर:19 क्रिकेट टीम के मैनेजर बने अररिया के ओमप्रकाश

अररिया। वरीय संवाददाता जिले के लिए यह खबर खुशी देने वाली है। अररिया जिला...

बिहार अंडर:19 क्रिकेट टीम के मैनेजर बने अररिया के ओमप्रकाश
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अररियाFri, 17 Sep 2021 06:01 AM
ऐप पर पढ़ें

अररिया। वरीय संवाददाता

जिले के लिए यह खबर खुशी देने वाली है। अररिया जिला क्रिकेट संघ के सचिव व शहर के रहने वाले ओम प्रकाश जयसवाल को बिहार अंडर:19 क्रिकेट टीम के मैनेजर नियुक्त किया गया है। इस उपलब्धि पर अररिया जिला क्रिकेट संघ के सदस्यों, खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने खुशी जाहिर कर श्री जयसवाल को बधाई दी है। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष परवेज आलम ने बताया कि अररिया क्रिकेट के लिए गर्व की बात है वरिष्ठ खेल प्रेमी सत्येंद्रनाथ शरण ने कहा कि अररिया जिला से पहली बार किसी को स्टेट टीम का मैनेजर बनाया गया है इसके लिए बिहार क्रिकेट संघ को धन्यवाद। बधाई देने वालों में अररिया जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष मनोज बड़रिया, संयुक्त सचिव आनामी शंकर , कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता, गोपेश सिन्हा, नितेश झा, एमएएम मुजीब, बासु दा, खुर्शीद खान, दिलीप झा, चांद आजमी, अशोक मिश्रा, तनवीर आलम, रविशंकर दास, जय प्रकाश जयसवाल, सुनील कुमार, जकीउल होदा, अनिल राठौर, वकार अहमद आदि ने शुभकामनाएं दी। श्री जायसवाल ने बताया कि 20 सितंबर को बिहार की टीम पटना से फ्लाईट से द्वारा मोहाली के लिए रवाना होंगी। बीसीसीआई द्वारा बिहार क्रिकेट टीम को एलीट ग्रुप ए जगह दी गई है जहां बिहार का पहला मैच 28 सितंबर को आंध्र प्रदेश से, 29 सितंबर को दूसरा मैच ओडिशा से, एक अक्टूबर को उत्तर प्रदेश से, 2 अक्टूबर को दिल्ली से तथा 4 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ से होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें