पांच प्रखंड के 11 स्कूलों की पदाधिकारियों ने की जांच, मिली खामियां
अररिया, वरीय संवाददाता जिले के पांच प्रखंडों के 11 विद्यालयों में अलग-अलग पदाधिकारियों द्वारा...

अररिया, वरीय संवाददाता
जिले के पांच प्रखंडों के 11 विद्यालयों में अलग-अलग पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण व जांच में कई गड़बड़ियां उजागर हुई है। कही शिक्षक गैरहाजिर मिले तो कही छात्र की कम उपस्थिति पाई गई। कहीं शौचालय तो कही एमडीएम में गड़बड़ियां मिली। डीईओ ने सभी बीईओ को अनुपालन प्रतिवेदन हेतु पत्र लिखा है। यह जांच छह और सात जुलाई को हुई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पदाधिकारियों द्वारा पंचायत वार जांच के क्रम में पिछले छह और सात जुलाई को कई विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। अररिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय तरौना में एक शिक्षिका एक जुलाई से अनुपस्थित पाई गई। फारबिसगंज के उच्च माध्यमिक विद्यालय रंगदाहा, मझुआ में दसवीं में एक भी बच्चे नहीं मिले। वही मध्य विद्यालय मानिकपुर में विद्यालय की खुली छत पर दस बच्चे पाए गए, जो कभी भी दुघर्टनाग्रस्त हो सकते थे। वही प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर बेलाही वॉर्ड नम्बर 11 फारबिसगंज में नामांकित 119 में मात्र छह छात्र उपस्थित थे जबकि एमडीएम में आनलाइन प्रविष्टि 49 बताई गई। कन्या प्रा वि मटियारी में महिला शौचालय की खराब स्थिति, मध्य विद्यालय रामपुर रानीगंज में एमडीएम बंद तथा बच्चे पोशाक में नहीं पाए गए।
हाई स्कूल कुर्साकांटा में नामांकित 1404 में मात्र 45 बच्चे मिले। लिपिक विभूति नाथ वर्ष 2003 से पदस्थापित होने की बात रिपोर्ट में है। रिपोर्ट में वार्ड नंबर दस प्राथमिक विद्यालय सुकेला भरगामा के प्रधान के हवाले से बताया गया है कि विद्यालय के शिक्षको पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है। विद्यालय में एमडीएम सहित पठन पाठन की स्थति बदतर पाई गई।
