ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियानर्स डे: वैक्सीनेशन कार्य में लगी एएनएम हुई सम्मानित

नर्स डे: वैक्सीनेशन कार्य में लगी एएनएम हुई सम्मानित

फारबिसगंज । (नि. स.) बुधवार को नर्स डे पर स्थानीय जदयू ने कोरोना कार्य से

नर्स डे: वैक्सीनेशन कार्य में लगी एएनएम हुई सम्मानित
हिन्दुस्तान टीम,अररियाWed, 12 May 2021 10:52 PM
ऐप पर पढ़ें

फारबिसगंज । (नि. स.)

बुधवार को नर्स डे पर स्थानीय जदयू ने कोरोना कार्य से जुड़ी एएनएम को सम्मानित किया। इस मौके पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष रमेश सिंह, मीडिया प्रभारी पवन मिश्रा व व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने पीएचसी में संचालित 18 प्लस के वैक्सीनेशन में जुड़ी एएनएम तथा स्थानीय जेपी भवन एवं ली एकेडमी उच्च विद्यालय में वैक्सीनेशन कर रही एएनएम को सम्मानित किया। इस मौके पर रमेश सिंह एवं पवन मिश्रा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के समय सबसे ज्यादा सकारात्मक भूमिका नर्स निभा रही है। वह खुद संक्रमित हो रही है मगर मरीजों की सेवा में अपने आप को झोंक दी है । इन नेताओं ने कहा कि कोरोना मरीजों की सेवा को नर्स ने अपना राष्ट्रीय धर्म बना लिया है तथा उनका इरादा सेना से भी मजबूत है । इन नेताओं ने एएनएम से कहा कि जब भी भारत में कोरोना पर विजय का इतिहास लिखा जाएगा तो आप की भूमिका की चर्चा सबसे उपर होगा। जदयू नेताओं ने कहा कि स्थानीय स्तर पर सकारात्मक रूप से जांच और वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। इसे वही लोग बदनाम कर रहें है जिनकी अपनी स्वार्थ सिद्धि नहीं हो रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें