अररिया।जिले के अलग-अलग जगहों पर अवैध तरीके से मानक के विपरित चल रहे स्वास्थ्य संस्थानों को बंद कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर कमर कस लिया है। फिलहाल पलासी के दस जांच घर संचालकों को नोटिस भेजकर जांच घरों को अविलंब बंद करने का निर्देश दिया है। बिना पंजीयन के चल रहे जांच घर संचालकों को सिविल सर्जन डा. रूपनारायण कुमार ने नोटिस भेजकर अविलंब जांच सेंटरों को बंद कर देने, अन्यथा कड़ी कार्रवाई के लिये तैयार रहने की हिदायत दी है। सीएस ने कहा कि नोटिश के बावजूद अवैध संस्थानों को अगर बंद नहीं किया तो उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएस ने पत्र की प्रतिलिपि पलासी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को भी दिया है। सीएस ने प्रभारी से कहा कि थाने के सहयोग से मानक के विपरित चल रहे संस्थानों को हर हाल में बंद करायें। हालांकि सीएस के इस नोटिस पर कितने अवैध संस्थान बंद होते हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा मगर नोटिस के बाद अवैध जांच घर संचालकों में हड़कंप जरूर मच गया है। इससे पहले भी स्वास्थ्य विभाग ने जिले के दर्जनों जांच घर संचालकों को नोटिस भेजकर संस्थान बंद करने का निर्देश दिया था। इसके बाद अवैध संस्थानों के नाम सामाचार पत्रों में प्रकाशित कराया बावजूद कई संस्थान आज भी धड़ल्ले से जांच के नाम पर मरीजों को लूट रहे हैं। इसपर किसी का नियंत्रण नहीं है। रिपोर्ट सही नहीं मिलने से कंफ्यूजन हो जाती है।
अगली स्टोरी