अररिया : नये साल पर जश्न के लिए नेपाल की ओर रवाना हो रहे लोग
जोगबनी, हि.प्र.। नव वर्ष का स्वागत नेपाल के पहाड़ी वादियों से करने के लिए

जोगबनी, हि.प्र.। नव वर्ष का स्वागत नेपाल के पहाड़ी वादियों से करने के लिए आतुर लोग जोगबनी के रास्ते नेपाल कूच कर रहे हैं। शनिवार से ही वाहनों का काफिला सीमा पर देखा जा रहा है। सीमा पर वाहन चेकिंग में लगे एसएसबी के अधिकारी ने बताया कि लोग नेपाल के विभिन्न शहर के लिए नन स्टॉप जा रहे हैं। अपने सपरिवार धरान जा रहे राजेश कुमार ने बताया कि वह पूर्णिया से आए हैं और धरान दंतकाली का दर्शन पूजा अर्चना के बाद भेडेटार, नमस्ते झरना, बसंतपुर, मूलघाट, धनकुट्टा, हिले दो दिन नाइट होल्ट कर लौटेंगें। कई लोग ने बताया कि वह इस बार चतरा स्थित बारह क्षेत्र का मंदिर का रहे हैं। विराटनगर के पर्यटन व्यवसायी भविष्य श्रेष्ठ, राजन श्रेष्ठ व सरोज साह ने बताया कि इस बार लोग धार्मिक स्थल दंतकाली, पिंडेश्वर,बूढ़ा सुब्बा, मुक्तिनाथ, रामधुनि, पाथीभरा मंदिर तथा विराटनगर के श्याम मंदिर पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। विराटनगर में कई होटल को भव्य सजाया गया है। अतिथि देवों भव के मूलमंत्र के साथ अतिथि का स्वागत का पूरा तैयारी किया गया है। नेपाल के पूर्वांचल क्षेत्र के कन्यम, इलाम, तिनजुरे, सियनहु, इनुमुखा आदि पर्यटकीय स्थल में भी इस क्षेत्र का लोग पहुंच रहे हैं। विराटनगर के गोपाल गार्डन, शांति वन तथा ईटहरी में भी पिकनिक स्पॉट कर लोग पहुंचेंगे जिसे आकर्षक ढंग से सजाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।