दरगाहीगंज विद्यालय भवन का विधायक ने किया शुभारंभ
नरपतगंज प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय दरगाहीगंज में विधायक जयप्रकाश यादव ने शनिवार को नए भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में शिक्षा का स्तर ऊंचा है और बच्चों को अच्छी शिक्षा देने...

नरपतगंज । (ए.सं.) नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय दरगाहीगंज विद्यालय परिसर में विधायक मद से निर्मित भवन का शनिवार को विधायक जयप्रकाश यादव ने फीता काटकर शिलान्यास किया। इस मौके पर विधायक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि दरगाहीगंज विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अलग ही मुकाम हासिल कर रही है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में इस विद्यालय में बच्चे का पढ़ाई का स्तर काफी ऊंचा है। उन्होंने बच्चों को कल का भविष्य बताते हुए कहा कि बच्चों को अगर अच्छी शिक्षा मुहैया कराई जाएगी तो आगे चलकर यहीं बच्चे अपना समेत समाज का विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि करीब 15 लाख की लागत से नए भवन का निर्माण करवाया गया है जिससे शिक्षा को लेकर सहुलियत मिल सकेगी। इस मौके पर विधायक जयप्रकाश यादव, प्रधानाध्यापक अवधेश यादव, पूर्व मुखिया कृष्णदेव यादव, पवन यादव, शंभू सिंह, विनय कुमार सिंह, योगेश कुमार मंडल समेत बड़ी संख्या में अभिभावक व स्कूली बच्चे मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।