
समारोह पूर्वक नवपदस्थापित थानेदार का किया स्वागत
संक्षेप: बथनाहा में नव पदास्थापित थानाध्यक्ष राजवीर कुमार साहू का सरपंच प्रतिनिधि मुख्तार आलम एवं अन्य लोगों ने स्वागत किया। इस अवसर पर विधि-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण पर चर्चा हुई। थानाध्यक्ष ने...
बथनाहा, एक संवाददाता नव पदास्थापित थानाध्यक्ष राजवीर कुमार साहू का बथनाहा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मुख्तार आलम सहित अन्य लोगों द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मे सहित अन्य लोगों ने उन्हें बुके और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और जनसमस्याओं पर विशेष चर्चा की। उपस्थित लोगों ने थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग रखी। थानाध्यक्ष राजवीर कुमार साहू ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता अपराध और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना होगा। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनाए रखना ही उनकी सर्वोच्च जिम्मेदारी होगी और इसके लिए वे तत्परता से कार्य करेंगे।


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




