वाहन से 2040 बोतल नेपाली शराब जब्त, चालक हुआ फरार
पलासी थाना पुलिस ने नेपाल से लाई जा रही 2040 बोतल नेपाली शराब जब्त की। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए हसनपुर गिरागाछ के पास शराब पकड़ी गई। जोगबनी पुलिस ने भी दस बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को...
पलासी। पलासी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नेपाल से चारपहिया वाहन से कार्टून में 2040 बोतल नेपाली शराब जब्त किया। उक्त शराब नेपाल से लाया जा रहा था। हसनपुर गिरागाछ के पास यह कार्रवाई की है। इस मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार के बयान पर पलासी थाना में केस दर्ज की गयी है। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि बुधवार अहले सुबह करीब साढ़े चार बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उक्त वाहन नेपाल से कलियागंज - पलासी की ओर आ रहा है। सूचना पर जब पुलिस टीम मेहरो चौक पहुंची, तो देखा कि एक गाड़ी कलियागंज की ओर से आ रही है।
पुलिस गाड़ी को देखकर चालक तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए भाग निकला। इस दौरान गाड़ी का पीछा करने पर हसनपुर गिरागाछ के समीप गाड़ी छोड़कर भाग चालक फरार हो गया। तलाशी के दौरान गाड़ी से 68 कार्टून में रखे 2040 बोतल, कुल 612 लीटर नेपाली शराब बरामद किया गया। इसके बाद गाड़ी सहित शराब जब्त कर लिया गया। बताया कि फरार तस्कर की पहचान की जा रही है। इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
दस बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार: जोगबनी। जोगबनी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गश्ती के दौरान कुशमाहा के आसपास से दस बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अमित कुमार पासवान है। इस संबध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।