फरार हथियार लूट मामले में दो को झापा पुलिस ने दमक में दबोचा
नेपाल के जेन जी आंदोलन के दौरान हथियार लूट में शामिल दो व्यक्तियों को झापा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अवैध ड्रग कारोबार के चलते आठ लोगों को भी पकड़ा है, जिनमें से दो आरोपी मोरंग और दमक के...

नेपाल में हुई हिंसक आंदोलन के दौरान पुलिस का लूटा था हथियार जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नेपाल के जेन जी आंदोलन में हाजत से फरार और हथियार लुट में शामिल दो व्यक्ति को झापा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि दमक नगरपालिका वार्ड तीन बेलडांगी भूटानी शरणार्थी शिविर में लागू औषध का अवैध कारोबार चल रहा है। सूचना के आधार पर इलाका प्रहरी कार्यालय दमक ने छापामारी की जहां 7 ग्राम 800 मिलीग्राम ब्राउन शुगर के साथ आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया । अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने गिरफ्तार आठ लोगों में दो की पहचान मोरंग के इलाका प्रहरी कार्यालय उर्लावारी हाजत से जेन जी आंदोलन में फरार मोरंग मिक्लाजुंग वार्ड 8 निवासी निश्चल पोरतेल तथा जिला प्रहरी कार्यालय से जेन जी आंदोलन में हथियार लूट में शामिल दमक नगरपालिका वार्ड तीन निवासी आदित्य लिम्बु के रूप में हुई है।
इसकी पुष्टि झापा के डीएसपी व प्रवक्ता खगेन्द्र खड़का करते हुए हुए कहा कि गिरफ्तार सभी अभियुक्त के ऊपर नेपाल के कानून अनुसार करवाई की जा रही है । पुलिस सभी से पूछताछ और आगे की करवाई में जुटी है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




