Nepal s New Government Urged to Investigate Violence Against Businesses Amid Protests लूटपाट, अगजनी और तोड़फोड़ करने वालों को चिह्नित कर करें दंडित: उद्योग संगठन, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsNepal s New Government Urged to Investigate Violence Against Businesses Amid Protests

लूटपाट, अगजनी और तोड़फोड़ करने वालों को चिह्नित कर करें दंडित: उद्योग संगठन

विराटनगर के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और निजी घरों को असामाजिक तत्वों ने निशाना बनाया है। मोरंग औद्योगिक संगठन ने नवगठित सरकार से मांग की है कि इस घटना की निष्पक्ष जांच की जाए और शामिल लोगों पर कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 16 Sep 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
लूटपाट, अगजनी और तोड़फोड़ करने वालों को चिह्नित कर करें दंडित: उद्योग संगठन

विराटनगर के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व निजी घरों को असामाजिक तत्वों ने बनाया निशाना कि नवगठित सरकार सच्चाई की जांच करे और इसमें शामिल लोगों पर करे कार्रवाई अगजनी निजी क्षेत्र के लिए काफी दुखद : उद्योग संगठन जोगबनी हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भ्रष्टाचार के खिलाफ जेन-जी समूह के शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के अराजक हो जाने से हुए नुकसान को लेकर निजी क्षेत्र चिंतित है। राजनीतिक आंदोलन के नाम पर विनाश की बात कहते हुए मोरंग औद्योगिक संगठन ने एक बयान के माध्यम से मांग की है कि नवगठित सरकार सच्चाई की जांच करे और इसमें शामिल लोगों को दंडित करे। उद्योग संगठन मोरंग के डायरेक्टर जेनरल चुरामणी भट्टराई ने कहा कि यह निजी क्षेत्र के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण और पीड़ादायक क्षण है।

एक बयान में संगठन ने भ्रष्टाचार व अन्याय के खिलाफ युवाओं और बुजुर्गों के ऐतिहासिक आंदोलन से आए बदलावों के कारण प्रधानमंत्री बनीं सुप्रीम कोर्ट की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की से इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। बयान में कहा गया कि यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि नेपाल की सम्मानित महिला प्रधानमंत्री ने पहली बार देश का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी संभाली है। संगठन ने चिंता व्यक्त की है कि विरोध प्रदर्शनों के दौरान देश को काफी नुकसान हुआ है। देश भर में सरकारी ढांचे नष्ट कर दिए गए हैं और कई निजी क्षेत्र के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और निजी घरों को लूटपाट, अगजनी और तोड़फोड़ का निशाना बनाया गया है। इसकी निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।