Nepal Protests 133 Injured 57 Security Personnel Hurt 72 Deaths Reported नेपाली आंदोलन में 59 प्रदर्शनकारी, 10 कैदी व तीन सुरक्षाकर्मी की मौत, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsNepal Protests 133 Injured 57 Security Personnel Hurt 72 Deaths Reported

नेपाली आंदोलन में 59 प्रदर्शनकारी, 10 कैदी व तीन सुरक्षाकर्मी की मौत

नेपाल के इटहरी में हिंसक प्रदर्शनों के दौरान 133 प्रदर्शनकारी और 57 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। दो प्रदर्शनकारियों का दाह संस्कार किया गया। जेन जेड समूह के आंदोलन में मरने वालों की संख्या 72 तक पहुंच...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 16 Sep 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on
नेपाली आंदोलन में 59 प्रदर्शनकारी, 10 कैदी व तीन सुरक्षाकर्मी की मौत

नेपाल के मुख्य सचिव अर्याल ने बयान जारी कर दी जानकारी 133 प्रदर्शनकारी और 57 सुरक्षाकर्मी हुए हैं घायल, चल रहा इलाज जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नेपाल के सीमावर्ती जिला सुनसरी के इटहरी में हिंसक प्रदर्शन के दौरान मरे दो प्रदर्शनकारी का शवयात्रा निकाल दाह संस्कार किया गया है। धरान स्थित बीपी कोइराला स्वास्थ्य विज्ञान प्रतिष्ठान में पोस्टमार्टम के बाद रखे शव को लेकर रविवार देर शाम दाह संस्कार किया। मृतक अभिषेक श्रेष्ठ और मोहन सरदार ईटहरी के ही रहने वाले थे। इधर जेन जेड समूह के प्रदर्शन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 72 तक पहुंच गयी है। इसकी जानकारी नेपाल के मुख्य सचिव एक नारायण अर्याल ने बयान जारी कर दी है।

जारी बयान में कहा गया है कि जेन जेड का आंदोलन में 59 प्रदर्शनकारी, 10 कैदी, तीन सुरक्षाकर्मी की मौत हुई है। वहीं 133 प्रदर्शनकारी और 57 सुरक्षाकर्मी घायल हैं। नवनियुक्त प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने घायल का नि:शुल्क इलाज, मृतक को शहीद घोषणा और 10 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।