
नेपाल भंसार के बंद रहने से एक्सपोर्ट-इंपोर्ट का काम
संक्षेप: ठप, उद्योग व्यापारी का हो रहा है नुकसान जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नेपाल में जेन जेड
ठप, उद्योग व्यापारी का हो रहा है नुकसान जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नेपाल में जेन जेड का आंदोलन के बाद प्रधानमंत्री का इस्तीफा तथा अंतरिम सरकार का गठन नहीं होने से इसका असर उद्योग व्यापार पर दिखने लगा है। नेपाल में बवाल, प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफा के बाद से विराटनगर के भंसार कार्यालय में आयत निर्यात का काम ठप है। भंसार अर्थ मंत्रालय के अधीन है। इस कारण से उद्योगी व्यापारी का काफी नुकसान हो रहा है। थर्ड कंट्री सहित भारत के महानगरों से आए कंटेनर और ट्रक जोगबनी आईसीपी में फंसे हुए है। उद्योग संगठन मोरंग का अध्यक्ष नंदकिशोर राठी के अनुसार मोरंग सुनसरी कॉरिडोर में करीब 500 छोटे बड़े कारखाना है जिसका 90 प्रतिशत कच्चा पदार्थ भारतीय महानगर या फिर थर्ड कंट्री से आता है।

मोरंग चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष शिव रिजाल का कहना है कि अंतरिम सरकार बनने के बाद ही नेपाल का स्थिति सामान्य होगा। उद्योगी व्यापारी सभी का ध्यान अभी राजधानी काठमांडू पर टीका हुआ है। जानकार बताते है कि जबतक अंतरिम सरकार नहीं बन जाता भंसार से कोई काम नहीं हो पाएगा। विराटनगर भंसार कार्यालय के चीफ उमेश श्रेष्ठ के अनुसार जल्द ही भंसार से काम शुरू हो जाएगा। इधर आईसीपी जोगबनी के प्रबंधक रत्नाकर यादव ने बताया कि नेपाल भंसार का काम शुरू होने के बाद ही भारतीय वाहन नेपाल जा सकेंगे। बंदी के कारण आईसीपी के बाहर वाहनों की लंबी लाइन लग गए है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




