ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियानेपाल ने स्टार 11 को सात विकेट से हराकर फाइनल में बनाया जगह

नेपाल ने स्टार 11 को सात विकेट से हराकर फाइनल में बनाया जगह

फारबिसगंज । (नि. सं.) स्थानीय द्विजदेनी ग्राउंड में प्रोग्रेसिव यूथ क्लब द्वारा आयोजित इमरान...

नेपाल ने स्टार 11 को सात विकेट से हराकर फाइनल में बनाया जगह
हिन्दुस्तान टीम,अररियाSat, 30 Jan 2021 11:32 PM
ऐप पर पढ़ें

फारबिसगंज । (नि. सं.)

स्थानीय द्विजदेनी ग्राउंड में प्रोग्रेसिव यूथ क्लब द्वारा आयोजित इमरान कप का दूसरा सेमी फाइनल मुक़ाबला स्टार 11 बनाम नेपाल के बीच खेला गया। इसमें स्टार 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 96 रन बना सके। इसमे सबसे सवार्धिक 26 रन हलचल ने बनाये। सुबोध ने 16, मुन्ना ने 13 रन बनाए। जवाब में नेपाल की टीम ने 15.5 ओवर में तीन विकेट खोकर इस लक्ष्य को पूरा किया इसमे संदीप के 31, सरवन के 17 , आदेश के 16 रन शामिल हैं। इस मैच को नेपाल ने सात विकेट से जीत हासिल की। खेल के हीरो बने फिरदौस जिन्होंने अपने गेंदबाज़ी से 3.2 ओवर में 10 रन देकर छह विकेट हासिल की। आज का मैन ऑफ द मैच का अवार्ड प्रोग्रेसिव यूथ क्लब के सचिव विक्की अंसारी द्वारा प्रदान किया गया । अंपायर की भूमिका में गौरव, सोनू इराकी , कमेंटेटर के रूप में ज़ीशान व सोनू सक्रिय दिखे। स्कोरर राजा थे। इस मौके पर सलमान , राहिल, तनवीर, सोनू, मोनू, प्रिंस, टिंका मुन्ने मालिक, ज़ीशान अशरफ , ताज , राजा, जानू मंडल , शाहबाज़, गोलू ,मुज़म्मिल, लुकमान सक्रिय थे । रविवार को फाइनल मुक़ाबला नेपाल बनाम एमएससीसी के बीच खेला जाएगा ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें