ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियानेपाल का जंगली हाथी ने मचाया उत्पात, एक मासूम को रौंदा, मौत

नेपाल का जंगली हाथी ने मचाया उत्पात, एक मासूम को रौंदा, मौत

नरपतगंज । (ए.सं.) नरपतगंज प्रखंड व फुलकाहा थाना अंतर्गत मानिकपुर गांव के...

नेपाल का जंगली हाथी ने मचाया उत्पात, एक मासूम को रौंदा, मौत
हिन्दुस्तान टीम,अररियाThu, 17 Jun 2021 09:31 PM
ऐप पर पढ़ें

नरपतगंज । (ए.सं.)

नरपतगंज प्रखंड व फुलकाहा थाना अंतर्गत मानिकपुर गांव के वार्ड 15 में शुक्रवार की सुबह से ही नेपाल का एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। जंगली हाथी की सूचना पर प्रशासन मुस्तैद होकर उसे पकड़ने का भी प्रयास किया गया लेकिन हाथी पकड़ में नहीं आया और उसका उत्पात देर शाम तक जारी था। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाथी सुबह जंगल में छुपा हुआ था। अचानक वह निकला और बस्ती की तरफ घुस गया। रास्ते में जितने भी खेत खलियान एवं आम के बगीचे आदि में जमकर उत्पात मचाते हुए क्षति किया। इस दौरान वार्ड संख्या 15 में एक 10 वर्षीय बच्चे को कुचल दिया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक छोटू मानिकपुर पंचायत के वार्ड संख्या 15 निवासी राजू महतो का बेटा था। घटना के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया। जिला से भी फॉरेस्ट विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हाथी को घेरने की कोशिश की लेकिन हाथी सोनापुर की ओर निकल गया। पुलिस प्रशासन समेत फॉरेस्ट विभाग की टीम हाथी को पकड़ने के प्रयास में है। बेखौफ जंगली हाथी केआबादी वाले क्षेत्र में घुस जाने से लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। मामले की पुष्टि करते हुए फुलकाहा थानाध्यक्ष हरेश तिवारी ने बताया कि जंगली हाथी ने एक बच्चे को कुचल दिया है जिस की मौके पर ही मौत हो गई है उन्होंने कहा कि हाथी को कब्जे में करने की कोशिश की जा रही है। फॉरेस्ट विभाग की टीम भी लगातार प्रयास में जुटी हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें