सहरसा: एनडीए का विधानसभा सम्मेलन कल, जुटेंगे मंत्री सांसद व अन्य कार्यकर्ता
सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य

सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित उच्च विद्यालय के मैदान में शुक्रवार को एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) का भव्य विधानसभा सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में एनडीए के सभी घटक दलों की सक्रिय भागीदारी होगी।सम्मेलन में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, भाजपा नेता एवं मंत्री प्रेम कुमार, मधेपुरा लोकसभा सांसद दिनेश चंद्र यादव, पूर्व सांसद सुशील कुमार तथा जदयू के प्रदेश प्रवक्ता एवं विधान पार्षद नीरज कुमार मुख्य रूप से शिरकत करेंगे। इसके अलावा लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा), राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसोपा) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के वरीय नेता भी उपस्थित रहेंगे।
पूर्व विधायक डॉ. अरुण कुमार, जदयू के जिला अध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार देव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन साह, जदयू महासचिव ललन यादव, लोजपा नेता संजय सिंह, प्रल्हाद रमन, सुधीर सिंह, महेंद्र शर्मा, दुर्गेश कुमार, भाजपा नेता अरविंद भगत समेत अन्य नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। पूर्व विधायक ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर का यह सम्मेलन ऐतिहासिक साबित होगा। उन्होंने दावा किया कि विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने से एनडीए कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे। लोजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी संजय सिंह ने कहा कि सभी कार्यकर्ता कार्यक्रम को लेकर बेहद उत्साहित हैं और पूरे जोश के साथ सम्मेलन में भाग लेंगे। भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन साह ने कहा कि यह आयोजन एनडीए की एकजुटता और मजबूती का संदेश पूरे क्षेत्र में देगा। सम्मेलन की तैयारी में मुखिया विनय यादव, भाजपा नेता रितेश रंजन, संजीव भगत, रमेश गुड्डू, सुशील पासवान, बिपिन गुप्ता, टंडन मुखिया, उपेंद्र सिंह कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता लगातार जुटे हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




