छात्र-छात्राओं ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
फारबिसगंज में, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर छात्र-छात्राओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। एस. टीचिंग सेंटर में निदेशक राशिद जुनैद की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित की गई, जहां शिक्षकों और...

फारबिसगंज, एक संवाददाता भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर पूरा देश मर्माहत है। वहीं शहर में छात्र-छात्राएं भी उनकी कृति को याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर ईश्वर से प्रार्थना कर रहे है। इसी क्रम में शुक्रवार को शहर के बगीचा चौक स्थित एस. टीचिंग सेंटर व ली एकेडमी रोड स्थित संस्थान में निदेशक राशिद जुनैद की अध्यक्षता में बच्चों व शिक्षकों ने सामूहिक रूप से शोक सभा आयोजित कर दिगवंत पूर्व प्रधानमंत्री,महान अर्थशास्त्री डॉ.मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर अपनी संवेदना व्यक्त की। छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर शिक्षक राजकुमार यादव, ललन मंडल,शिक्षिका आयशा अख्तर,अफसाना राही, एसपी सिंह,राशिद जुनैद सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।