ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियानरपतगंज: अंडरपास में घुटने भर जमा रहता है गंदा पानी

नरपतगंज: अंडरपास में घुटने भर जमा रहता है गंदा पानी

नरपतगंज । (ए.सं.) शहरी निकाय में शामिल नरपतगंज मुख्य बाजार स्थित अंडर पास में...

नरपतगंज:  अंडरपास में घुटने भर जमा रहता है गंदा पानी
हिन्दुस्तान टीम,अररियाFri, 11 Jun 2021 05:02 AM
ऐप पर पढ़ें

नरपतगंज । (ए.सं.)

शहरी निकाय में शामिल नरपतगंज मुख्य बाजार स्थित अंडर पास में हल्के बरसात के बाद ही घुटने भर से ज्यादा कीचड़युक्त गंदा पानी जमा रहने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि नरपतगंज से होकर गुजरने वाले फोरलेन निर्माण के बाद से हाईवे के दोनों और नाला का आधा अधूरा निर्माण किए जाने तथा लोगों को हाईवे पर की व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण नरपतगंज बाजार पहले से ही दो भागों में बटा हुआ है। नरपतगंज बाजार के समीप एक छोटा सा अंडरपास बनाया गया है। लेकिन पानी की निकासी नहीं होने के कारण हल्की बरसात के बाद से ही घुटने भर से ज्यादा गंदा पानी जमा हो जाता है। बारिश के समय में पूरे बाजार की सड़कों पर जलजमाव की समस्या बनी रहती है। वही अंडरपास में लोगों को मजबूरी में पैदल या बाइक से उसी गंदे पानी होकर गुजरना पड़ता है। स्थानीय रामानंद लाल देव, जयप्रकाश यादव, संजय लाल देव, रजनीश मोदी, अशोक साह, बौआ सिंह, संजय बेगानी, सुमित भगत, श्याम ठाकुर आदि ने फोरलेन किनारे नाला को दुरुस्त करवाकर जलजमाव से समस्या से निजात मिल सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें