Hindi NewsBihar NewsAraria NewsMystery Surrounds Death of 40-Year-Old Surendra Rishidev Found in Dularadei River

संदिग्ध स्थिति में दुलारदेई नदी किनारे मिला युवक का शव, सनसनी

पचीरा पंचायत के घाट टोला में दुलारदेई नदी किनारे 40 वर्षीय सुरेंद्र ऋषिदेव का शव मिला। वह रविवार को नाच देखने आया था और घर नहीं लौटा। परिजनों ने सोमवार को उसकी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। मंगलवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 17 Sep 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध स्थिति में दुलारदेई नदी किनारे मिला युवक का शव, सनसनी

पचीरा पंचायत के घाट टोला में लोगों ने देखा शव मृतक सुरेंद्र ऋषिदेव कुपाड़ी पंचायत के वार्ड छह का था रहने वाला रविवार को साथियों के साथ नाच देखने आया था पचीरा रानीगंज। एक संवाददाता रानीगंज थाना क्षेत्र के पचीरा पंचायत स्थित घाट टोला में मंगलवार की सुबह दुलारदेई नदी किनारे 40 वर्षीय युवक का शव मिलते ही सनसनी फैल गयी। मृतक सुरेन्द्र ऋषिदेव कुपाड़ी पंचायत के वार्ड चार निवासी भूषण ऋषिदेव का बेटा था। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सुरेन्द्र ऋषिदेव रविवार को गांव के तीन चार लड़कों के साथ पचीरा नाच देखने आया था। रविवार को उनके साथ आये लोग वापस घर चले गए लेकिन सुरेंद्र अपने घर नहीं गया।

इसके बाद परिजनों को किसी अनहोनी की आंशका हुई तब सोमवार को सुरेंदर के परिजन सुरेन्दर को खोजने पचीरा पहुंचे। लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई अता पता नहीं चल सका। इसके बाद मंगलवार की सुबह भैंस चराने गए लोगों ने नदी किनारे शव देखा। शव मिलते ही गांव में सनसनी फैल गयी। गांव के लोगों ने घटना की जानकारी रानीगंज पुलिस को दी। इसके बाद रानीगंज पुलिस व स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र मंडल घटना स्थल पर पहुंचे। मौके पर रानीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। इधर मंगलवार को घटनास्थल पर एफएसएल की टीम पहुंचकर जांच के लिए सेम्पल लिया। घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि शव के ऊपर मिट्टी डाल दिया गया था। परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी। इधर घटना को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन सिंह ने बताया की शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम में भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों के बयान पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।